India's left-arm yorker sensation Thangarasu Natarajan has passed his fitness Test and joined the team during the fourth T20 International against England in Ahmedabad on Thursday.The 29-year-old, who impressed one and all in Australia by making his debut across all formats, had a shoulder injury as well as a knee that had ruled him out of the first couple of games of the five-match series.
भारतीय टीम को शनिवार 20 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में भिड़ना है। ये आखिरी मैच टी20 सीरीज का फाइनल मैच है, क्योंकि चार मैचों के बाद भारत और इंग्लैंड की टीमों ने दो-दो मुकाबले जीत लिए हैं। ऐसे में सीरीज बराबर हो गई और सीरीज का नतीजा आखिरी टी20 मैच के बाद निकलेगा। इस बीच भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।दरअसल, भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।
#IndiavsEngland #TNatarajan #FitnessTest